IPL 2018: Suresh Raina overtakes Virat Kohli, becomes highest run scorer | वनइंडिया हिंदी

2018-04-22 2,346

Suresh Raina overtakes Virat Kohli, becomes highest run scorer. Raina overtook Virat Kohli during his half century for Chennai Super Kings against the Sunrisers Hyderabad . Raina returned to the top of the table when he reached the score of 47. Raina now has a tally of 4658 runs in 161 innings of 165 matches. Kohli has now fallen back to second spot on the list, has a total of 4649 from 146 innings in 154 matches. Watch this video for more details.

सुरेश रैना एक बार फिर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेल रहे सुरेश रैना ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रविवार को नाबाद 53 रनों की पारी खेलते हुए विराट कोहली को पीछे छोड़ा। रैना के नाम आईपीएल में 165 मैचों की 161 पारियों में कुल 4658 रन हो गए हैं। बता दें कुछ दिनों पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 92 रनों की शानदार पारी खेलते हुए रैना को पीछे छोड़ दिया था। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |